Advertisement
15 May 2018

कौन हैं कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला, जिन्होंने छोड़ी थी मोदी के लिए सीट

File Photo

कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों में किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है तो कांग्रेस ने जेडीएस के समर्थन का एेलान कर बड़ा दांव खेल दिया है। सरकार की चाबी अब राज्यपाल वजुभाई वाला के पास आ गई है।

वजुभाई नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं और गुजरात भाजपा के कद्दावर नेता रहे हैं। कभी उन्होंने मोदी के लिए सीट छोड़ी थी।

जब राजकोट में कांग्रेस कभी हारती नहीं थी, लेकिन 1980 के बाद कांग्रेस इस सीट पर कभी जीत नहीं पाई और इसकी वजह थे वजुभाई वाला, कर्नाटक के मौजूदा गवर्नर। वजुभाई वाला ने 2002 में नरेंद्र मोदी के लिए अपनी राजकोट सीट खाली थी। उस वक्‍त नरेंद्र मोदी सीएम बन चुके थे और मोदी ने तब 45 हजार से ज्‍यादा वोटों से प्राप्‍त कर जीत दर्ज की थी।

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने राजकोट की जगह मणिनगर से चुनाव लड़ा और वजुभाई वाला वापस अपनी राजकोट सीट पर आए। मोदी के नेतृत्‍व वाली गुजरात सरकार में वित्‍त मंत्री भी रहे। इससे उनकी मोदी से करीबी का अंदाजा लगाया जा सकता है। केंद्र की सत्‍ता में आने के बाद मोदी ने वजुभाई वाला को 2014 में कर्नाटक का बनाया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: governor, karnataka, vazubhai vala, modi, near
OUTLOOK 15 May, 2018
Advertisement