Advertisement
12 October 2020

मोदी के लिए लोगों का भविष्य क्यों गिरवी रख रहे हैं मुख्यमंत्री: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला कर केंद्र की तरफ से राज्यों को दिए जाने वाले जीएसटी राजस्व के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों से सवाल किया है कि वह मोदी के लिए लोगों के भविष्य को क्यों गिरवी रख रहे हैं। बता दें कि जीएसटी परिषद की आज होने वाली में बैठक में राज्यों के राजस्व बकाया के मुद्दे पर चर्चा होनी है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पहले केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू होने के बाद राज्यों को राजस्व नुकसान की भरपाई का वादा किया था, लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी और कोरोना महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था ठप हो गई तो अब केंद्र अपने वादे से पीछे हट रहा है।

केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने आज अपने ट्वीट में जीएसटी को लेकर पांच बिंदु उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने इन बिंदुओं में कहा, “1..केंद्र सरकार ने राज्यों से जीएसटी राजस्व देने का वादा किया था।  2..कोरोना संकट और पीएम मोदी की वजह से अर्थव्यवस्था चरमरा गई। 3..पीएम मोदी ने 1.4 लाख करोड़ की कर रियायत कॉरपोरेट को दे दी और स्वयं के लिए 8400 करोड़ के दो विमान खरीदे। 4..अब केंद्र के पास राज्यों को देने के लिए कोई पैसा नहीं है। 5..वित्त मंत्री राज्यों से कहती हैं कि उधार ले लीजिए।” गांधी ने आखिर में सवाल करते हुए लिखा, “आपके मुख्यमंत्री लोगों का भविष्य मोदी के पास क्यों गिरवी रख रहे हैं?”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Why is your CM, mortgaging, your future, for Modi, Rahul, people on GST compensation, मोदी, लोगों का भविष्य, क्यों गिरवी, रख रहे हैं मुख्यमंत्री, राहुल गांधी
OUTLOOK 12 October, 2020
Advertisement