Advertisement
17 July 2015

मोदी के सीने को 5.6 इंच का कर देंगेः राहुल

पीटीआइ

उन्होंने प्रदेश की वसुंधरा राजे सरकार को भी ललित मोदी सरकार कह कर उस पर तंज कसा। राहुल गांधी ने ललित मोदी के साथ संबंधों को लेकर वसुंधरा राजे सरकार को निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार को पूर्व आईपीएल बॉस लंदन से रिमोट से चला रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा,  जिस प्रकार अंग्रेज सरकार का रिमोट लंदन में था उसी प्रकार इस सरकार का रिमोट भी लंदन में है। वह (मोदी) वहां बटन दबाते हैं और ये (वसुंधरा राजे) यहां उछलने लगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया,  यह वसुंधरा सरकार नहीं है बल्कि यह ललित मोदी सरकार है। राजस्थान में हर किसी को पता है कि यह भाजपा सरकार या वसुंधरा सरकार नहीं बल्कि ललित मोदी की सरकार है।

यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी सरकार भूमि अधिग्रहण विधेयक पर तीन बार अध्यादेश जारी कर चुकी है, इसके बावजूद वह संसद में इसे पारित नहीं होने देंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब सरकार अगले सप्ताह से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में इस विधेयक को लाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा,  पहली बार एक ऐसी सरकार आयी है जो विपक्ष की मदद कर रही है। जब भी उन्हें अवसर मिलता है, सरकार कांग्रेस की मदद करती है। किसानों के मुद्दे पर वे एक अध्यादेश को तीन बार जारी कर चुके हैं। हम संसद में भूमि विधेयक को पारित नहीं होने देंगे, आप देखना। एक इंच जमीन भी नहीं दी जाएगी।

राहुल ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की 56 इंच का सीना संबंधी टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए कहा,  ‘छह महीने में यह 56 इंच का सीना 5.6 इंच का रह जाएगा। और कौन इसे 5.6 इंच का करेगा, कांग्रेस पार्टी यह करेगी , इस देश की जनता, किसान और मजदूर यह करेंगे। आप देखना।’

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर चुनाव पूर्व लोगों से खोखले वादे करने और अब भ्रष्टाचार पर चुप रहने का आरोप लगाया। विदेशों में जमा काले धन को वापस लाकर बैंक खाताधारकों के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा कराने की बात करने को लेकर प्रधानमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए राहुल गांधी ने कहा,  वह (ललित मोदी) करोड़ों रुपये लेकर विदेश में बैठा है। उसे वापस लाओ और यहां इस सरकार को हटाकर जनता की सरकार गठित करो। प्रधानमंत्री के न खाउंगा और न खाने दूंगा के वादे पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा,  कृपया उस वादे को पूरा करें और ललित मोदी को वापस लाकर राजस्थान में उसकी सरकार को हटाएं।

कांग्रेस नेता ने विभिन्न राज्यों की भाजपा सरकारों पर यह कहते हुए हमला बोला, यहां ललित मोदी की सरकार है, मध्य प्रदेश में व्यापमं सरकार है, महाराष्ट्र में मुंडे सरकार है और छत्तीसगढ़ में धान सरकार है। और 56 इंच के सीने के साथ प्रधानमंत्री एक शब्द तक नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने स्कूलों और अस्पतालों को बंद किए जाने के लिए राजस्थान सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि राजे सरकार द्वारा 17 हजार स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राजनीति, कांग्रेस, राहुल गांधी, राजस्‍थान, नरेंद्र मोदी, 56 इंच सीना, ललित मोदी, भूम‌ि अधिग्रहण विधेयक, वसुंधरा राजे, Politics, Congress, Rahul Gandhi, Rajasthan, Narendra Modi, 56- inch chest, Lalit Modi, Land Acquisition Bill, Vasundhara Raje
OUTLOOK 17 July, 2015
Advertisement