Advertisement
09 May 2024

'संविधान में बदलाव' के दावे पर फंसेंगे राहुल गांधी? चुनाव आयोग के पास पहुंची शिकायत

केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लगातार दावे पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है कि भाजपा देश के संविधान को बदल देगी।

प्रमुख दलित नेता और भाजपा सहयोगी अठावले ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, गांधी को यह दावा करने से रोका जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने बार-बार दावा किया है कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो वह संविधान बदलने की योजना बना रही है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार इन आरोपों का खंडन किया है।"

Advertisement

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख ने कहा, "मैंने गांधी के लगातार दावों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है। उन्हें ऐसा कहने से रोका जाना चाहिए और उनके खिलाफ कुछ कार्रवाई होनी चाहिए।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, claims, pm narendra modi, athavale, Maharashtra, constitution change, election commission of India ECI
OUTLOOK 09 May, 2024
Advertisement