Advertisement
20 March 2018

क्या नाराज राजभर मानेंगे? अमित शाह का आया फोन, मिलने के लिए बुलाया

इन दिनों एनडीए के सहयोगी दल भाजपा पर ‘गठबंधन धर्म’ का पालन नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी भाजपा से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि अगर भाजपा अध्यक्ष उनसे मुलाकात नहीं करेंगे तो उनके विधायक राज्यसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे।

अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजभर को दिल्ली बुलाया है। शाह राजभर से मुलाकात करेंगे और उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश करेंगे।  

पिछले कुछ दिनों से राजभर भाजपा  पर कई आरोप लगा रहे हैं। रविवार को उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा है, “मैंने अपनी चिंता कई बार जताई है लेकिन ये लोग 325 सीटें लेकर पागल होकर घूम रहे हैं।”

Advertisement

राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का सारा ध्यान सिर्फ मंदिर पर न कि गरीबों के कल्याण पर जिन्होंने वोट देकर सत्ता दी है। बातें बहुत होती हैं लेकिन जमीनी तौर पर बहुत कम काम हुआ है।

कई मौकों पर सरकार के प्रति नाराजगी दिखा चुके राजभर ने रविवार को भी मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा, “हालांकि हम अभी भाजपा के साथ गठबंधन में हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या भाजपा ने राज्यसभा और गोरखपुर तथा फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी तय करने से पहले हमसे कोई सलाह ली थी?”

बता दें कि राजभर का बयान ऐसे समय में आ रहा है जब भाजपा यूपी के फूलपुर और गोरखपुर जैसे सीटों पर लोकसभा चुनाव हार चुकी है और केन्द्र में टीडीपी-शिवसेना जैसे सहयोगी दलों के बीच में रिश्तों में दरारें आ गई हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: angry, agree, BJP President Amit Shah, OP Rajbhar, come to Delhi
OUTLOOK 20 March, 2018
Advertisement