Advertisement
04 September 2024

क्या हरियाणा से कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ेंगे विनेश फोगाट, पुनिया? अटकलों के बीच राहुल गांधी से की मुलाकात

पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगट ने बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। ऐसी अटकलें हैं कि पार्टी दोनों स्टार पहलवानों को हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतार सकती है।

बहरहाल, अभी तक तो कांग्रेस इस बात पर चुप्पी साधे हुए है कि पुनिया और फोगाट को मैदान में उतारा जा सकता है या नहीं। 

हालांकि, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार को कहा कि गुरुवार तक इस पर स्पष्टता हो जाएगी।

Advertisement

इस बीच, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फोगाट और पुनिया के साथ गांधी की तस्वीर जारी की।

बता दें कि पुनिया और फोगट 2023 में पूर्व भाजपा सांसद और तत्कालीन भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के विरोध का हिस्सा थे।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार तक 90 में से 66 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। हालांकि अभी नामों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन एक-दो दिन में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Vinesh phogat, bajrang punia, rahul gandhi, speculation, haryana assembly elections
OUTLOOK 04 September, 2024
Advertisement