Advertisement
08 August 2016

2 साल से हो रहे हमले, कुंभकर्ण की नींद के बाद मोदी को वोटों ने जगाया : मायावती

google

बसपा की अध्‍यक्ष मायावती ने गोरक्षकों पर दिए पीएम के बयान को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि अब वे कुंभकर्ण की नींद से इसलिए जगे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं। उन्‍हें डर है कि मुस्लिमों और दलितों के वोट नहीं मिलनेे से भाजपा राज्‍य में सरकार नहीं बना पाएगी।

लिहाजा वह इस तरह का बयान देकर अपने को मुस्लिमों और दलितों का मसीहा बताना चाहते हैं। मायावती ने कहा कि ऐसा करके वह सफल नहीं होंगे। 

मायावती ने अपने बागी नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा, 'मैं आया राम, गया राम पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती'। मौर्य ने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर 22 जून को बसपा से इस्तीफा दे दिया था। वे सोमवार को भाजपा में शामिल होंगे।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, मायावती, दलित, मुस्लिम, गोरक्षक, गाय, हमला, pm modi, mayawati, sc, muslim, cow protector, bsp, bjp, vote bank
OUTLOOK 08 August, 2016
Advertisement