Advertisement
16 January 2015

साक्षी पर पार्टी का चाबुक

अपने विवादित बोलों से पार्टी के लिए मुश्किलें पैदा करने वाले उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज पर आखिरकार पार्टी ने अनुशासन का चाबुक चलाया है। हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह देने वाले साक्षी के बयान के बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर पार्टी ने सोमवार को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया और उनसे इस बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा कि हाल ही में उनके विवादित बयानों को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जाए। इस नोटिस के बारे में जब उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए पत्रकार उनके पास पहुंचे तो साक्षी ने पत्रकारों को ही धमका डाला और उन्हें सुधर जाने की धमकी दी। साक्षी महाराज ने मीडिया वालों से पीछा छुड़ाने के लिए पुलिस को बुला लिया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर साक्षी महाराज ने रिपोर्टरों से कहा कि कारण बताओ नोटिस की उन्हें कोई जानकारी नहीं है और अगर ऐसा है भी तो यह पार्टी का अंदरूनी मामला है और मीडिया का इससे कोई लेना-देना नहीं है। साक्षी महाराज हाल में तब विवादों में आए थे जब उन्होंने हिंदू महिलाओं से कम-से-कम चार बच्चे पैदा करने को कहा। इससे पहले उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: साक्षी महाराज, भाजपा, नोटिस, अमित शाह
OUTLOOK 16 January, 2015
Advertisement