02 February 2022
गोवा चुनाव: एनसीपी ने जारी की 24 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, शरद पवार समेत इन नेताओं का नाम है शामिल
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने आगामी गोवा चुनाव 2022 के लिए 24 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। राकांपा प्रमुख शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और अन्य प्रचार करेंगे।
लिस्ट में शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, अजीत पवार के अलावा दिलीप पाटिल, जयंत पाटिल, जितेंद्र अव्हाड, धनंजय मुंडे, हसन मुशरिफ, एके शसिधरन, नरेंद्र वर्मा, फोजिया खान, धीरज शर्मा, सोनिया दूहन, शब्बीर अहमद, डॉ प्रफुल्ल और पीसी चाकों के नाम शामिल हैं।
Advertisement
बीते विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने गोवा की 40 में से 18 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें एक सीट पर उसको जीत मिली थी।
गोवा के 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव 4 फरवरी को होने वाले हैं। मतदान का नतीजा 10 मार्च को निकलेगा।