12 April 2024
लोकसभा चुनाव के लिए बसपा के उम्मीदवारों की नई सूची जारी, जानें गोरखपुर से किसे मिला टिकट
बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की, जिसमें पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को आज़मगढ़ से और पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को घोसी से मैदान में उतारा गया है।
पार्टी ने एक बयान में कहा कि मोहम्मद इरफान को एटा से मैदान में उतारा गया है, जबकि श्याम किशोर अवस्थी धौरहरा लोकसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार हैं।
सच्चिदानंद पांडे और दयाशंकर मिश्रा को क्रमश: फैजाबाद और बस्ती लोकसभा क्षेत्रों से मैदान में उतारा गया है। गोरखपुर से बीएसपी ने जावेद सिमनानी को पार्टी का टिकट दिया है।
Advertisement
इसमें कहा गया है कि चंदौली से सत्येन्द्र कुमार मौर्य बसपा के उम्मीदवार हैं और रॉबर्टगंज (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से बसपा ने धनेश्वर गौतम को मैदान में उतारा है।