Advertisement
27 November 2021

लालू की लालटेन को मिला नीतीश की बिजली का सहारा, जेडीयू अध्यक्ष ने कसा तंज

बिहार की राजधानी पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय में छह टन का लालटेन लगाया गया है। यह लालू यादव के बाहर आने और पार्टी के 25 साल पूरे होने की खुशी में लगाया गया है। यह लालटेन अब पार्टी नेताओं और आरजेडी परिवार पर भारी पड़ता दिखाई दे रही है।

इसे लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को आरजेडी कार्यालय में लगे लालटेन के अंदर रौशनी के लिए लगे बिजली के बल्ब का वीडियो ट्वीट कर शेयर किया है। इस पर ललन सिंह ने लिखा है कि नीतीश कुमार की बिजली का प्लग लगाए बिना बनावटी लालटेन भी जलना नामुमकिन है।

Advertisement

आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सुशासन की चकाचौंध बिजली में जंगलराज के लालटेन की धीमी लौ भी बुझ ही चुकी है। नीतीश कुमार जी के बिजली का प्लग लगाये बिना अब बनावटी लालटेन भी जलना नामुमकिन है।

बता दें कि आरजेडी कार्यालय में लालटेन लगाए जाने को लेकर काफी विवाद हुआ है। लालू यादव के पटना आने से पहले लालटेन स्थापित करने को लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी को घेरा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आरजेडी, ललन सिंह, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, बिहार राजनीति, RJD, Lalan Singh, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav, Bihar politics
OUTLOOK 27 November, 2021
Advertisement