Advertisement
29 December 2020

तेजस्वी के साथ नीतीश का 2024 का प्लान, होंगे पीएम उम्मीदवार

बीजेपी-जेडी (यू) के रिश्ते में दरार के संकेत के बीच आरजेडी के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सोमवार को कहा कि अगर नीतीश कुमार एनडीए से बाहर निकलते हैं और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाते हैं तो आरजेडी विपक्ष की ओर से उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने में सहयोग करेगा।

बिहार में बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार बने अभी सिर्फ दो महीने ही हुए हैं।  लेकिन कई ऐसे मौके आए जब दोनों दलों के बीच रिश्तों में टकराव की खबरें सामने आईं। हालांकि, दोनों ही पार्टियां लगातार गठबंधन को मजबूत बता रहे हैं मगर जिस तरह से अरुणाचल में हुए घटनाक्रम से जेडीयू काफी खफा है। लिहाजा जेडीयू के बदले तेवर को देखते हुए आरजेडी ने नया दांव चला है। आरजेडी ने जेडीयू को ऑफर दिया है कि वो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएं। इसके बदले आरजेडी नीतीश कुमार को 2024 में पीएम पद का उम्मीदवार बनाने में समर्थन करेगी।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि यदि नीतीश कुमार एनडीए से अलग होते हैं और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाते हैं तो आरजेडी 2024 लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट के तौर पर उनका समर्थन करेगी। साथ ही विपक्ष की ओर से भी उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने में सहयोग करेगी।

Advertisement

बता दें कि जद (यू) ने अरुणाचल प्रदेश में उसके छह विधायकों के भगवा पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा पर गठबंधन धर्म नहीं निभाने का आरोप लगाया। हालांकि राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एनडीए गठबंधन "अटूट" है, नीतीश बिहार के सीएम पद के लिए एनडीए के "स्वाभाविक विकल्प" थे, भले ही "वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे"। एक कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए, सुशील मोदी ने कहा, “नीतीश कुमार का यह कहना सही है कि वह सीएम नहीं बनना चाहते थे।  लेकिन एनडीए चाहता था कि वह काम संभाले।  वह इस पद के लिए हमारी स्वाभाविक पसंद थे, हमने उन्हें एनडीए के सीएम चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट किया था। '

जद (यू) के एक वरिष्ठ नेता ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "अगर आप जद (यू) में किसी से भी पूछते हैं - और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई बार इसका उल्लेख किया गया है - तो वे आपको बताएंगे कि उन्हें लगता है कि (लोजपा नेता) चिराग पासवान एक थे भाजपा का छद्म, जिसने कई सीटों पर हमारी हार का कारण बना।  अब अरुणाचल के इस कदम से, ट्रस्ट डेफिसिट केवल बढ़ गया है ... सरकार के लिए कोई खतरा नहीं है, लेकिन सब ठीक नहीं है।

एक अन्य नेता ने कहा कि आर सी पी सिंह की नियुक्ति इस बात का संकेत है कि नीतीश "गठबंधन प्रबंधन" से दूरी बनाना चाहते हैं और खुद को सरकार में शामिल करना चाहते हैं।

जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हमने कुछ चीजों के खिलाफ अपनी बात रखी थी।  हम अभी भी मानते हैं कि भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया।  इसकी कोई जरूरत नहीं थी।  हालांकि बीजेपी के साथ हमारे संबंध बिहार में बहुत मजबूत है। ''

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, “श्री नीतीश कुमार सत्ता की तलाश में असंबद्ध रहे हैं।  महागठबंधन से बाहर निकलने के बाद वह बहुत अलोकप्रिय सरकार चला रहा थे, जो पिछले महीने के चुनावों में जद (यू) के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ पर्याप्त रूप से स्पष्ट हो गया था।  लेकिन खराब जनादेश के बावजूद उन्होंने मुख्यमंत्री पद का दावा किया।  भाजपा द्वारा जद (यू) के लिए किए जा रहे सभी संगठनात्मक परिवर्तन और उपचार इस विरोधाभास से निकलते हैं।  यह एक स्पष्ट संकेत है कि श्री कुमार को भाजपा पर भरोसा नहीं है।  संक्षेप में नीतीश कुमार के पास गठबंधन के भीतर कोई शक्ति या आवाज नहीं है।  भाजपा यह जानकर सुरक्षित है कि जद (यू) कोई भी बात नहीं बोलता है, वह अपमान पर अपमान सहेगा।  और अंततः, बिहार के लोगों को सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर इस भयावहता और सत्ता के खेल का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar Chief Minister Nitish Kumar, BJP JDU Relation, RJD, BJP-JD(U) relationship, senior RJD leader, former Bihar Assembly speaker, Uday Narayan Choudhary, Nitish Kumar, NDA, PM candidate, नीतीश कुमार, आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी, एनडीए, बिहार, उदय नारायण चौधरी, बिहार विध
OUTLOOK 29 December, 2020
Advertisement