Advertisement
12 April 2021

मोदी के इलाके में कांग्रेस का परचम, एनएसयूआई ने किया एबीवीपी का सूपड़ा साफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने सभी पदों पर जीत हासिल की है।

अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के कृष्ण मोहन शुक्ला, उपाध्यक्ष पद पर अजीत कुमार चौबे, महामंत्री पद पर शिवम चौबे और पुस्तकालय मंत्री के पद पर आशुतोष कुमार मिश्रा को जीत हासिल हुई है। छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का पत्ता साफ हो गया।

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर ने कहा कि छात्रसंघ का यह चुनाव युवाओं का भाजपा को करारा जवाब है। देश में अराजकता और बेरोजगारी की समस्या से त्रस्त युवाओं ने भाजपा को करारा जवाब दिया है। देश के युवा अब सत्ता परिवर्तन चाहते हैं।

Advertisement


एनएसयूआई को यह कामयाबी ऐसे समय में मिली है जबकि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं और लगभग साल भर बाद ही प्रदेश में विधानसभा के भी चुनाव होने तय हैं।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Varanasi, Congress, NSUI, student union elections, Sampurnanand Sanskrit University in Varanasi, Narendra Modi, एनएसयूआई, एबीवीपी, मोदी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, छात्रसंघ चुनाव
OUTLOOK 12 April, 2021
Advertisement