ऑडिट कंपनी की जांच पर कांग्रेस ने कहा, अडाणी समूह में जरूर कुछ गड़बड़ है
कांग्रेस ने अडाणी समूह से लंबे समय तक जुड़ी रही एक ऑडिट कंपनी के जांच के घेरे में आने संबंधी खबर का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि इस कारोबारी समूह में जरूर कुछ गड़बड़ है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने जिस खबर का हवाला दिया, उसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने ऑडिट कंपनी ‘एसआर बाटलीबोई’ के खिलाफ जांच शुरू की है।
उन्होंने कहा, ‘अक्टूबर, 2023 में तीसरे वैधानिक लेखा परीक्षक को लेकर ख़बर आई है। इसका भी इस पेशे में बड़ा नाम है। इस कंपनी की जांच स्वयं राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण कर रहा है। यह अडाणी समूह की पांच कंपनियों की लेखा परीक्षक है।’
उन्होंने दावा किया, ‘प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी के इस सबसे पसंदीदा समूह में कुछ गड़बड़ तो ज़रूर है।’
अमेरिकी कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा अडाणी समूह के खिलाफ ‘अनियमितताओं’ और स्टॉक मूल्य में हेरफेर का आरोप लगाए जाने के बाद से कांग्रेस इस कारोबारी समूह पर निरंतर निशाना साध रही है।
अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है और उसका कहना है कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है।