Advertisement
13 December 2024

एक देश, एक चुनाव: कांग्रेस का विरोध, "भारत जैसे विशाल देश में इसे लागू नहीं किया जा सकता है"

कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने शुक्रवार को कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ की अवधारणा कल्पना से परे है और इसे भारत जैसे विशाल देश में लागू नहीं किया जा सकता।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर इस तरह के मुद्दों की आड़ में अपनी विफलताओं को छिपाने का आरोप भी लगाया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की अवधारणा के क्रियान्वयन के लिए संविधान संशोधन विधेयक को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी थी।

मीर ने कहा, ‘‘संसद में इस पर चर्चा होगी, सभी दल अपनी बात रखेंगे लेकिन यह कोई छोटा देश नहीं है, यह एक विशाल देश है जो लोकतांत्रिक है।’’
Advertisement

उन्होंने यहां दक्षिण कश्मीर जिले में पत्रकारों से कहा, ‘‘यह बात कल्पना से परे लगती है कि इस देश में सभी चुनाव एक ही समय में हो सकते हैं, चाहे वह संसद, विधानसभा, पंचायत या नगर पालिकाओं के चुनाव हों।’’

जम्मू कश्मीर विधानसभा में दूरू निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मीर ने कहा कि कभी-कभी सरकार ‘‘कुछ अन्य चीजों को छिपाने’’ के लिए प्रस्ताव लाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘वे युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, देश को आगे ले जाने तथा अपनी अन्य बुनियादी जिम्मेदारियों से बचने के लिए इस तरह की बहस छेड़ते हैं।’’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: One nation, one election, Congress, BJP, Narendra Modi, Rahul Gandhi
OUTLOOK 13 December, 2024
Advertisement