Advertisement
01 January 2025

ओवैसी का प्रधानमंत्री से सवाल, "क्या आप कुवैती नेताओं को संभल मस्जिद के पास पुलिस चौकी दिखा सकते हैं"

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संभल में मस्जिद के पास कथित वक्फ भूमि पर पर बनाई जा रही पुलिस चौकी कुवैत के उन नेताओं को दिखा सकते हैं जिनसे उन्होंने हाल में मुलाकात की थी।

उन्होंने एक कार्यक्रम में आरोप लगाया कि संभल में जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण वक्फ भूमि पर किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने वक्फ भूमि पर चौकी बनाए जाने के आरोप से इनकार किया है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के नेता ओवैसी ने कहा, ‘‘(प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी कुवैत गए थे। वह कुवैत के शेखों को गले लगा रहे थे। आप शेखों को बुलाएं और दिखाएं कि आपकी सरकार यहां (संभल में) क्या कर रही है।’’

संभल के जिलाधिकारी की इस टिप्पणी पर कि कोई भी प्रामाणिक और कानूनी पक्ष प्रासंगिक दस्तावेजों (यह दिखाने के लिए कि जमीन वक्फ की है) के साथ आगे नहीं आया है, ओवैसी ने आरोप लगाया कि अधिकारी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देशों के अनुसार काम कर रहे हैं।

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चौकी संभल थाना अंतर्गत काम करेगी और 24 नवंबर की हिंसा के मद्देनजर इसकी योजना बनाई गई थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Asaduddin Owaisi, BJP, AIMIM, Shambhal Violence, Shambhal police Post
OUTLOOK 01 January, 2025
Advertisement