मानसून सत्र की शुरूआत के पहले दिन 25 सांसद कोरोना पॉजिटिव, भाजपा के 12 संक्रमित
रिपोर्ट के मुताबिक मानसून सत्र की शुरूआत के पहले दिन सोमवार को लोकसभा के 25 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जारी गाइडलाइन के मुताबिक सभी सदस्यों को आज से शुरू हो रहे सत्र से 72 घंटे पहले जांच करवाना था। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शिवसेना, वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके और आरएलपी के सांसद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों ने कहा है कि 13 और 14 सितंबर को संसद भवन में लोकसभा सदस्यों की जांच की गई थी।
भाजपा के सुकांत मजूमदार ने कल ट्वीट कर खुद के पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "उन सभी से अनुरोध करना है कि जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वो अपने स्वास्थ्य की निगरानी करें और किसी भी तरह के लक्षण दिखने के बाद तुरंत जांच करवाएं।"
I have tested #Covid19 positive today. I am doing well & taking doctors advice.
Requesting all those who have come in close contact with me in the last few days to monitor their health and get tested in case of any symptoms.@JoshiPralhad @arjunrammeghwal @VMBJP @DilipGhoshBJP
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaMajum1) September 13, 2020
महामारी के मद्देनजर कड़े सोशल-डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल को अपनाया गया है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सभी सांसदों को कोविड-19 किट दी है। प्रत्येक किट में 40 डिस्पोजेबल मास्क, पांच एन-95 मास्क, 50 मिलीलीटर के सैनिटाइज़र की 20 बोतलें, फेस शिल्ड, 40जोड़े ग्लव्स, बिना छूए दरवाजे को खोलने और बंद करने के लिए एक टच-फ्री हुक और प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए चाय बैग शामिल हैं।