Advertisement
30 July 2016

संसद सत्र की अवधि घटने पर अंसारी ने चिंता जताई

गूगल

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शनिवार को राज्यसभा के नवनिर्वाचित और मनोनीत सदस्यों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, अध्यक्ष के आसन के सामने आकर सदन की कार्यवाही को बाधित करना कीमती समय को खोने के बराबर है और अन्य सदस्यों के विशेषाधिकार में अतिक्रमण के समान है। उन्होंने कहा, यह मेरी व्यक्तिगत राय है और मैंने इसे उत्तरोत्तर प्रधानमंत्रियों के साथ साझा किया है कि संसद की बैठकों की अवधि विगत वर्षों में कम हुई है। राज्यसभा के सभापति अंसारी ने कहा, इससे पहले संसद की 100-110 दिन बैठक हुआ करती थी। चर्चा और बहस तथा अन्य गतिविधियों के लिए पर्याप्त समय होता था। अब औसतन 70 दिन के आस-पास बैठक होती है। समय प्रबंधन की काफी अधिक आवश्यकता है।

अंसारी ने कहा कि सदस्यों का विरोध में अध्यक्ष के आसन के सामने आना लोगों में गलत धारणा पैदा करता है। उन्होंने कहा, ऐसा करना आना किसी व्यक्ति या समूह के हित के लिए सदन को बंधक बनाने जैसा है। अंसारी ने कहा, अगर आप खुद क्या संसदीय है और क्या असंसदीय है इस परिधि से बाहर निकल जाएंगे तो आम जनता में से कोई भी ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है। उपराष्ट्रपति ने कहा, इसके अलावा यह जनता में गलत धारणा पैदा करता है कि सांसद काम नहीं करते और सिर्फ शोर मचाते हैं। मैं नहीं मानता कि यह हमारे हित में है। कैसे यह सही है। शून्यकाल और प्रश्नकाल के दौरान संक्षिप्तता और समय प्रबंधन को अंसारी ने महत्वपूर्ण बताया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उपराष्ट्रपति, हामिद अंसारी, संसद सत्र, अवधि, चिंता, कार्यवाही, राज्यसभा, ओरिएंटेशन कार्यक्रम, विशेषाधिकार, शून्यकाल, प्रश्नकाल, Vice President, Hamid Ansari, Concern, Reduced duration, Parliament sessions, Disruption, Proceedings, Privilege, Rajya Sabha, Zero Hour, Quest
OUTLOOK 30 July, 2016
Advertisement