Advertisement
03 January 2018

संसद में उठा भीमा-कोरेगांव मामला, खड़गे बोले- पीएम तोड़ें चुप्पी, ‘मौनी बाबा’ न बनें

ANI

महाराष्ट्र में फैली जातीय हिंसा की गूंज संसद में भी सुनाई दी। लोकसभा में कांग्रेस ने ये मामला उठाया। लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लिया।

खड़गे ने कहा, “भीमा-कोरेगांव मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के जज को नियुक्त किया जाना चाहिए।  प्रधान मंत्री को भी इस पर बयान देना चाहिए, वह मौन नहीं रह सकते! वह ऐसे मुद्दों पर मौनी बाबा बने हुए हैं।"

खड़गे ने आगे कहा कि वहां हर साल दलित लोग जाकर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि समाज में फूट डालने के पीछे कट्टर हिंदूवादी और आरएसएस का हाथ है।

Advertisement

हर साल दलित समुदाय के लोग इस तरह का कार्यक्रम करते हैं। जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां पर दलितों के खिलाफ इस प्रकार का हादसा हो रहा है। उन्होंने पूछा कि पीएम ने इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधी हुई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bhima Koregaon Violence, PM can't stay mum, He is a 'Mauni baba on such issues, Mallikarjun Kharge
OUTLOOK 03 January, 2018
Advertisement