Advertisement
02 April 2025

भाजपा घुसपैठ के मामले में असम पर ध्यान दे, जहां यह एक ज्वलंत मुद्दा है: तृणमूल सांसद सुष्मिता देव

राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस की एक सदस्य ने सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर पश्चिम बंगाल पर निशाना साधने के बजाय उसे असम पर ध्यान देना चाहिए चाहिए जहां यह एक ज्वलंत मुद्दा है। उन्होंने सरकार द्वारा लाये गये आव्रजन संबंधी एक विधेयक को संसद की स्थायी समिति के पास भेजने का सुझाव दिया।

उच्च सदन में आप्रवास एवं विदेशियों विषयक विधेयक, 2025 में भाग लेते हुए तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव ने दावा किया कि यह विधेयक गैर कानूनी आव्रजन, नागरिकता, निर्वासन, निरुद्ध शिविर, मतदाताओं एवं आधार कार्ड संबंधित चार कानूनों का निरसन करता है। उन्होंने कहा कि यदि इस विधेयक को संसद की स्थायी समिति के पास नहीं भेजा गया तो यह संसदीय लोकतंत्र के लिए उचित नहीं होगा।

 

Advertisement

उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग हमेशा पश्चिम बंगाल की बात करते हैं जबकि देश में यदि कोई ऐसा राज्य है जहां गैर कानूनी आव्रजन, नागरिकता, विदेशियों एवं घुसपैठियों को वापस भेजने के मुद्दे ज्वलंत हैं तो वह असम है। उन्होंने कहा कि असम में ‘डबल इंजन की सरकार’ है।

 

तृणमूल सदस्य ने आरोप लगाया कि असम उनकी (भाजपा की) तोड़-मरोड़ वाली नीति की प्रयोगशाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने असम समझौते की धज्जियां उड़ायी हैं। उन्होंने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून लागू होने के बाद अभी तक मात्र 350 लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गयी है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार के तमाम दावों के बावजूद राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के मामले में आज तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि सत्ता पक्ष ने 26 लाख लोगों के आधार कार्ड रोक दिए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, Assam, Infiltration, burning issue, Trinamool MP Sushmita Dev
OUTLOOK 02 April, 2025
Advertisement