भूमि अधिग्रहण विधेयक के लिए संसद सत्र बढ़ा
नई दिल्ली। भूमि अधिग्रहण और जीएसटी विधेयक पास कराने के लिए सरकार ने लोकसभा में बजट सत्र तीन दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। विवादित भूमि अधिग्रहण विधेयक शुक्रवार को संसद पेश किया जाएगा जबकि लोकसभा में पास हो चुके जीएसटी विधेयक को राज्य सभा में पेश करने की तैयारी है। तय कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा में शुक्रवार को बजट सत्र को आखिरी दिन था लेकिन अब यह सत्र 13 मई तक चलेगा। राज्य सभा में बजट सत्र 13 मई तक है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडल (सीसीपी) की समिति ने यह सत्र की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय की जानकारी संसदीय कार्य मामलों के राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने दी है। रूडी ने बताया कि कई अहम विधेयक संसद में अटके हुए हैं इसलिए सीसीपी ने लोकसभा में संसद सत्र की अवधि 13 मईै तक बढ़ाने का फैसला किया है।