Advertisement
17 March 2017

माकपा सदस्य मोहम्मद सलीम ने लोकसभा में उठाया घूस स्टिंग का मुद्दा

 

     भाषा के अनुसार प्रश्नकाल के बाद माकपा के मोहम्मद सलीम ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि यह संसदीय मर्यादा का सवाल है। स्पीकर ने इस बारे में व्यवस्था दी और इस मामले को आचार समिति को भेजा, लेकिन एक साल से समिति की बैठक नहीं हुई है। आचार समिति की बैठक क्यों नहीं हुई?

   उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों के घूस लेने का मामला है। उच्च न्यायालय सीबीआई जांच कराने का आदेश दे रही है। लेकिन आचार समिति में इस मामले में कुछ नहीं हो रहा है।

Advertisement

     सलीम ने कहा कि इससे पहले ऐसे ही एक मामले में हमने 10 लोगों पर कार्रवाई की थी।

   सदन में मौजूद सौगत राय समेत तृणमूल कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने इसका विरोध किया।

   इस पर सलीम ने कहा कि मैं तो घूस का मुद्दा उठा रहा हूं, इन्हें क्या परेशानी है। इन्हें शर्म आनी चाहिए।

   उन्होंने कहा कि संसद की आचार समिति की बैठक नहीं हो रही है और न्यायपालिका हम सब के ऊपर अंगुली उठा रही है। हमारी संसदीय व्यवस्था खतरे में है। इस विषय पर ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि यह लोकसभा का मुद्दा है।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लोकसभा, माकपा सदस्य, स्टिंग आपरेशन, सीबीआई जांच, तृणमूल कांग्रेस, कथित घूस, मो. सलीम,
OUTLOOK 17 March, 2017
Advertisement