Advertisement
09 May 2016

लोकसभा में उठी बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

गूगल

लोकसभा में सोमवार को शून्यकाल के दौरान भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि बिहार में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है। गया में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक जदयू की एक महिला पार्षद के पुत्र ने सिर्फ सड़क पर रास्ता नहीं देने के कारण एक छात्र को गोली मार दी। आज राज्य में अपराधियों का बोल-बाला हो गया है। उन्होंने कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि राज्य में लूटपाट, अपराध, हिंसा, अपहरण का बोलबाला हो गया है। पुलिस की कोई नहीं सुन रहा है। लोग परेशान हैं, शासन तंत्र ध्वस्त हो गया है। राज्य में बढ़ते अपराध को देखते हुए राज्य की जनता के कष्ट के निवारण के लिए वहां एक केंद्रीय टीम भेजी जाए और राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।

 

राजद से निष्काषित राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में एक आठ वर्ष के बच्चे का अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। गया में जदयू पार्षद के पुत्र ने एक छात्र को सड़क पर रास्ता नहीं देने पर गोली मार दी। सहरसा जिले में चार दिन में हत्या के चार बड़े मामले सामने आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ महागठबंधन ने बिहार में माफिया, शराब के कारोबारियों और अपराधियों के रिश्तेदारों को पैसे लेकर टिकट देने का काम किया है। राज्य में अपराध का बोलबाला हो गया है। केंद्र सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए। यादव ने कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन में एक व्यक्ति प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है तो दूसरा मुख्यमंत्री बनना चाह रहा है। राज्य के छह करोड़ लोग डर के साए में जी रहे हैं।

Advertisement

 

भाजपा के अश्विनी चौबे ने भी इसी तरह के आरोप लगाए और मांग की कि केंद्र सरकार बिहार के मामले में हस्तक्षेप कर कड़ी कार्रवाई करे उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में डकैती और अपहरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बिहार में जंगलराज और गुंडाराज कायम हो गया है। चौबे ने केंद्र से बिहार सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। बता दें कि शनिवार रात बिहार के गया जिले में जदयू की एक महिला पार्षद के पुत्र ने सड़क पर पास नहीं देने के कारण एक युवक को गोली मार दी थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, गया, जदयू, महिला पार्षद, लोकसभा, संसद, कानून-व्यवस्था, राष्ट्रपति शासन, शून्यकाल, भाजपा, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सत्तारूढ़ महागठबंधन, राजद, राजेश रंजन, पप्पू यादव, अश्विनी चौबे
OUTLOOK 09 May, 2016
Advertisement