Advertisement
09 March 2015

संसद में उठा दीमापुर हत्या का सवाल

पीटीआइ

सदन में शून्यकाल के दौरान यह मसला उठाते हुए कांग्रेस के गौरव गोगोई ने कहा कि बलात्कार का आरोपी सैयद फरीद खान एक भारतीय नागरिक था, बांग्लादेशी नहीं जैसा कि दावा किया गया है।

उन्होंने कहा कि जेल में तैनात केंद्रीय बल आरोपी की रक्षा करने में विफल रहे। उन्होंने कहा कि उसे अदालत ने दोषी नहीं ठहराया था और मामले की सुनवाई का उसका अधिकार है।

उन्होंने खान के इस अपराध का दोषी होने के संबंध में बयान नहीं देने के लिए राज्य सरकार की आलोचना की। गोगोई ने कहा कि इस क्षेत्र के मुस्लिमों को बांग्लादेशी समझा जाता है जबकि खान एक सैनिक के परिवार से ताल्लुक रखता थे।

Advertisement

कांग्रेस की सुष्मिता देव ने पूर्वोत्तर के लोगों को नस्लीय आधार पर देखे जाने पर चिंता जाहिर करते हुए इस पर रोक लगाए जाने की मांग की।

भाजपा के रमन डेका ने कहा कि जब इस प्रकार की घटनाएं होती हैं तो कुछ समुदाय के लोगों के बीच एक प्रवृति होती है कि वे एकजुट हो जाते हैं और इससे मुद्दा नया मोड़ ले लेता है और इस पर नियंत्रण होना चाहिए।

इससे पूर्व भाजपा की बिजया चक्रवर्ती ने महानगरों में रह रहे पूर्वोत्तर के लोगों पर हमलों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसी एक घटना में जब एक व्यक्ति पर हमला किया गया तो उस व्यक्ति को पुलिस स्टेशन में बयान देने के लिए बुलाया गया जबकि अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दीमापुर, हत्या, बलात्कार, संसद
OUTLOOK 09 March, 2015
Advertisement