Advertisement
14 July 2021

संसद का मानसून सत्र: 18 जुलाई को सर्वदलीय बैठक, प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे शामिल

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है। जबकि इससे एक दिन पहले सरकार ने 18 जुलाई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। इस बैठक में सरकार विपक्षी दलों से मानसून सत्र को सुचारूपूर्ण ढंग से चलाने पर सहयोग मांगेगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी दलों को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है।

सूत्रों के अनुसार मानसून सत्र में सरकार 30 विधेयक लेकर आएगी। इनमें से 17 बिल नए हैं। सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से कहा जाएगा कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। जबकि विपक्ष महंगाई, कोरोना से निपटने में नाकामी, राफेल जैसे मुद्दों को संसद में उठाएगा।

Advertisement

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संसद का मानसून सत्र, 18 जुलाई, सर्वदलीय बैठक, प्रधानमंत्री मोदी, Modi government, all party meet, Monsoon session of Parliament
OUTLOOK 14 July, 2021
Advertisement