Advertisement
08 April 2015

संसद के मौजूदा सत्र में पेश किया जा सकता है इस्पात संस्थान के लिये विधेयक

जितेंद्र गुप्ता

इस्पात मंत्रालय के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा, सरकार ओडि़शा में बीजू पटनायक नेशनल स्टील इंस्टीट्यूट  को पहले ही राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में चिन्हित कर चुकी है। इस्पात मंत्रालय इसे उन्नत कर आईआईटी की तरह का संस्थान बनाएगा। इस संदर्भ में एक विधेयक इस महीने के अंत में संसद में पेश किया जा सकता है। संस्थान स्नातक, स्नात्कोत्तर, पीएचडी तथा शोध कार्यक्रमों की पेशकश करेगा। प्रस्ताव के तहत इसमें अधिकतम 5,400 सीटें होंगी। 

अधिकारी ने कहा कि इस बारे में विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है और उसके आधार पर मानव संसाधन मंत्रालय ने 500 एकड़ जमीन में फैले संस्थान के लिये अपनी मंजूरी दे दी है। मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार संस्थान का परिसर भुवनेश्वर में होगा और इसकी स्थापना 300 करोड़ रूपये के शुरूआती कोष से किया जाएगा। इसमें ओडि़शा सरकार तथा केंद्रीय मंत्रालय का योगदान होगा। इस संस्थान के पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे पड़ोसी राज्यों में भी परिसर होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इस्पात मंत्रालय, आईआईटी, विधेयक, संसद, बजट सत्र, भुवनेश्वर, राजनीति
OUTLOOK 08 April, 2015
Advertisement