Advertisement
27 December 2017

पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय कैदियों को छुड़ाने भारत सरकार गंभीर नहीं: सपा नेता

ANI

कुलभूषण जाधव को लेकर दिए विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा अध्यक्ष को पाकिस्तान में बंद भारतीय कैदियों की स्थिति को लेकर चिट्ठी लिखी है।

अग्रवाल ने इस चिट्ठी में लिखा है कि पाकिस्तान की जेलों में कुलभूषण जाधव समेत बंद एक हजार से अधिक कैदियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है इसके बाद भी भारत सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

 इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा था, “अगर उन्होंने (पाकिस्तान) कुलभूषण जाधव को आंतकवादी माना है, तो वो उस हिसाब से ही व्यवहार करेंगे। हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही कड़ा व्यवहार करना चाहिए। पाकिस्तान की जेलों में सैकड़ों भारतीय बंद हैं, ऐसे में उनकी भी बात होनी चाहिए, सिर्फ जाधव की नहीं।”

Advertisement

अपने इस बयान पर हंगामा मचने के बाद सपा नेता यह पत्र लिखा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian government, not serious, redemption of Indian prisoners, lodged in Pakistani jails, SP leader
OUTLOOK 27 December, 2017
Advertisement