Advertisement
22 December 2017

मोबाइल में लैंडलाइन का रिसीवर लगाए नजर आए जावड़ेकर

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आज जब संसद पहुंचे तो सभी की निगाहें उनकी ओर चली गईं। वह मोबाइल फोन से बात तो कर रहे थे पर खास बात यह थी कि उनके मोबाइल में लैंडलाइन का रिसीवर लगा हुआ था।

समझा जाता है कि मोबाइल से निकलने वाले नुकसानदेह रेडिएशन से बचने के लिए उन्होंने यह उपाय खोजा है। जब वे संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे तो बरबस लोगों का ध्यान उनकी ओर चला गया।

वहां मौजूद लोग उत्सुकतावश उन्हें देखने लगे और फोटोग्राफरों ने उनकी तस्वीरें भी खींची। उनके मोबाइल से बैंगनी रंग का रिसीवर लगा हुआ था। हालांकि जावड़ेकर ने यह नहीं बताया कि उन्होंने मोबाइल से लैंडलाइन का रिसीवर क्यों जोड़ रखा है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Prakash javadekar, Union Minister, landline, receiver, radiation, mobile, phones
OUTLOOK 22 December, 2017
Advertisement