महाराष्ट्र का मुद्दा लोकसभा में गूंजा, हंगामे, नारेबाजी के बाद कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित
महाराष्ट्र सरकार के मसले पर भारी हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। महाराष्ट्र में आनन-फानन में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को शपथ दिलाए जाने के विरोध में हंगामा करते हुए सदन के वेल में जमा हो गए। वे तख्तियां लेकर नारेबाजी कर रहे थे। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने इस महाराष्ट्र के घटनाक्रम को लोकतंत्र की हत्या बताया है।
बैनर दिखाने पर नारेबाजी की सांसदों ने
लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने मार्शलों को दो कांग्रेसी सदस्यों हीबी ईडेन और टी. एन. प्रथापन को निकालने का आदेश दिया। ये सदस्य एक बड़ा बैनर सदन में लिए खड़े थे। बैनर पर नारा अंकित था कि लोकतंत्र की हत्या बंद करो। कांग्रेसी सदस्यों को हटाने का विरोध बढ़ने पर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी।
राहुल बोले- महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या
इससे पहले सदन में जब स्पीकर ने प्रश्नकाल के दौरान राहुल गांधी से पूरक प्रश्न के लिए कहा तो उन्होंने टिप्पणी की कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान आज पूछने के लिए उनके पास कोई सवाल नहीं है। महाराष्ट्र में जो कुछ हुआ, वह लोकतंत्र की हत्या है।