Advertisement
09 December 2016

मान मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित

google

आप सदस्य के अनुचित आचरण की जांच करने वाली भाजपा सदस्य किरीट सोमैया की अध्यक्षता वाली समिति ने गुरुवार को लोकसभा में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा है कि संसद सदस्य भगवंत मान का आचरण अत्यधिक आपत्तिजनक है जो दर्शाता है कि वह आधारभूत ज्ञान और शिष्टाचार तथा जो पद वह धारण किए हुए हैं, उसके उत्तरदायित्वों के प्रति अनभिज्ञ हैं।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने गलत आचरण से भगवंत मान ने संसद भवन और उससे जुड़े लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाला है। इसके अलावा मान ने समिति को दिए गए अपने उत्तर में सुसंगत और संतुलित दृष्टिकोण नहीं अपनाया। उनके उत्तरों में अंतर्निहित विरोधाभासों को स्पष्ट करने के लिए दिए गए अनेक अवसरों के पश्चात ही उन्होंने स्वयं में सुधार किया और 28 नवंबर को समिति को बताया कि वह अपने पूर्ववर्ती पत्रों को आंशिक रूप से वापस ले रहे हैं और इसके लिए बिना शर्त माफी मांग रहे हैं।

Advertisement

समिति ने कहा कि छह दिसंबर 2016 को अपने ई-मेल संदेश में भगवंत मान ने पुन: उसी पैरा को दोहराया कि मैं इस बात से साफ इनकार करता हूं कि मेरी ओर से संसद की सुरक्षा व्यवस्था में कोई भूल चूक हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मान ने इस बात से भी इनकार किया कि उन्होंने संसद भवन संपदा और इसकी संस्थापनाओं और संसद भवन परिसर की किसी सुरक्षा व्यवस्था की वीडियोग्राफी की है अथवा जैसा कि आरोप है कि किसी तरह के महत्वपूर्ण फुटेज अपलोड किए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक समिति महसूस करती है कि मान के पत्रा में बार बार वही विरोधाभास दिखाई देता है और इसलिए इस तरह से समिति से माफी मांगने को बिना शर्त माफी मांगना नहीं कहा जा सकता है। सदस्य के अनुचित आचरण की जांच संबंधी समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि  समिति विधिवत विमर्श के बाद यह सिफारिश करती है कि संसद सदस्य भगवंत मान को 16वीं लोकसभा के दसवें सत्र अर्थात वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया जाए।

 

समिति भगवंत मान द्वारा संसद के शिष्टाचार के मानदंडों और मानकों का कड़ाई से अनुपालन करने, प्रक्रिया नियमों और संसद की सुस्थापित परंपराओं के उचित अनुपालन और शिष्टाचार एवं मर्यादा को बनाए रखने पर जोर देती है। समिति यह दृढ़ इच्छा व्यक्त करती है कि मान भविष्य में ऐसा गलत व्यवहार नहीं करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार  समिति यह भी नोट करती है कि संसदीय सुरक्षा के समक्ष कुछ गंभीर मुद्दे हैं जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किए जाने की जरूरत है। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मान, संसद, निलंबित, वीडियोग्राफी
OUTLOOK 09 December, 2016
Advertisement