Advertisement
18 July 2016

गुजरात में दलितों के उत्पीड़न को लेकर मायावती ने सरकार को घेरा

गूगल

बसपा प्रमुख मायावती ने शून्यकाल में गुजरात में दलितों को कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वहां मरे जानवर का चमड़ा उतारने वाले लोगों के साथ कुछ दबंग और असामाजिक तत्वों ने मारपीट की। उन्होंने कहा कि दलित सदस्यों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। मायावती ने इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांंग करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि सरकार ने तभी कार्रवाई की जब यह मामला मीडिया में सामने आया।

बसपा नेता ने भाजपा पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि जब से केंद्र में भाजपा नीत सरकार आयी है, दलितों पर अत्याचार के मामलों में वृद्धि हुयी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने मायावती के आरोपों का प्रतिवाद किया और कहा कि प्रावधानों के अनुसार किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं लिया जाना चाहिए। इसी दौरान बसपा के कुछ सदस्य सरकार विरोधी नारे लगाते हुए आसन के समीप आ गए और सभापित हामिद अंसारी ने बैठक 12 बजकर करीब पांच मिनट पर 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। एक बार के स्थगन के बाद बैठक फिर शुरू होने पर उच्च सदन में कामकाज सुचारू रूप से शुरू हो गया। एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दलित, गुजरात, भाजपा, बसपा, मायावती, सरकार, संसद, राज्यसभा
OUTLOOK 18 July, 2016
Advertisement