Advertisement
11 April 2017

पिछड़ा वर्ग आयोग विधेयक रास प्रवर समिति में जाने को तैयार

    राज्यसभा के महासचिव ने आज एक बयान के जरिए सूचित किया कि लोकसभा ने कल इस विधेयक तथा संविधान (123 वां संशोधन) विधेयक को मंजूरी दे दी। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे पर एक अनौपचारिक सहमति होने का संकेत दिया।

   तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओब्रायन ने कहा कि इस विधेयक को जब चर्चा के लिए सदन में लाया गया था तब इसे प्रवर समिति के पास भेजे जाने के बारे में एक अनौपचारिक सहमति बनी थी।

   उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार के मंत्रियों के साथ भी चर्चा हुई।

Advertisement

   संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह मुद्दा उठाए जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की।

   सपा के नरेश अग्रवाल ने भी कहा कि इस मुद्दे पर आम सहमति है और विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजा जाना चाहिए।

   उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा कि यह इस मुद्दे पर चर्चा करने का समय नहीं है।

   इस विधेयक के उद्देश्यों और कारणों में कहा गया है कि प्रस्तावित आयोग सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों की शिकायतें सुनेगा। अब तक इस दायित्व का निर्वाह राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग करता था।

भाषा 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 11 April, 2017
Advertisement