Advertisement
25 February 2015

पप्पू ने दी इस्तीफे की धमकी

पीटीआइ

राजेश रंजन ने कहा कि अगर लालू प्रसाद चाहें तब वह लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में अपना इस्तीफा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को भेज देंगे और अगर वह चाहें तब इसे स्पीकर को भेज सकते हैं।

अपने उपर भाजपा से सांठगांठ करने के लालू के पुत्र तेजस्वी यादव समेत राजद के अन्य नेताओं के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए राजेश रंजन ने कहा कि वह कुछ छुटभैये नेताओं की सोच से चिंतित नहीं है और वे केवल उन राजद कार्यकर्ताओं एवं कुछ वरिष्ठ नेताओं की आवाज को व्यक्त कर रहे हैं जो पार्टी के हाशिये पर आ जाने से आहत महसूस कर रहे हैं।

Advertisement

राजेश रंजन ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, अगर लालूजी सोचते हैं कि मैं उनकी या राजद की वजह से जीता हूं तब मैं बताना चाहता हूं कि उन्होंने कई लोगों को टिकट दिए लेकिन वे हार गए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पप्पू यादव, संसद सदस्य, इस्तीफा, राजद, लालू यादव, नीतीश कुमार
OUTLOOK 25 February, 2015
Advertisement