Advertisement
23 December 2015

संसद सत्र अनिश्चित काल के स्‍थगित, कई महत्चपूर्ण विधेयक अटके

जितेंद्र गुप्ता

 संसद को ट्रैक करने वाली एजेंसी पीआरएस के मुताबिक लोकसभा ने करीब 50 घंटे गैर वैधानिक काम में बिताए, वहीं 33 घंटे वैधानिक कामकाज में बीते। राज्यसभा में गैर वैधानिक काम में 37 घंटे और वैधानिक काम में 10 से भी कम घंटे बिताए गए। अपने तयशुदा घंटों में से 64 प्रतिशत वक्त निचले सदन ने गैर वैधानिक काम में बिताए। इस दौरान  लोकसभा में 14 बिधेयक पास किए गए जबकि राज्यसभा ने 9 विधेयक पास किए। वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के मुताबिक सरकार जीएसटी और बैंकरप्सी बिल को बजट सत्र में पास कराने की कोशिश करेगी। बैंकरप्सी कानून बजट सत्र में पास होने की उम्मीद है, लेकिन जीएसटी कब तक लागू होगा कहना अभी मुश्किल है। वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा का कहना है कि जितनी जल्दी जीएसटी बिल पास होगा, देश के लिए उतना ही बेहतर रहेगा।

 संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने विपक्ष पर सीधा प्रहार किया है। उन्होंने कहा विपक्ष रोज नया बहाना बनाकर संसद के काम को रोकने की कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अहम बिल लटकने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी का कहना है कि कांग्रेस ने तो सरकार को पूरा सहयोग किया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संसद सत्र, लोकसभा, राज्यसभा, विधेयक, जीएसटी, हंगामा, कांग्रेस, भाजपा, सरकार
OUTLOOK 23 December, 2015
Advertisement