Advertisement
24 July 2025

संसद मानसून सत्र: हंगामे के कारण लगातार चौथे दिन भी नहीं हो सका कामकाज; लोकसभा और राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित

विपक्ष के हंगामे के कारण आज लगातार चौथे दिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को वापस लेने की मांग की और "श्रीमान वापस लो" जैसे नारे लगाए ।

मानसून सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे। विपक्षी सांसदों ने आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी की और तख्तियां लहराईं, जिन पर एसआईआर विरोधी नारे लिखे हुए थे।

विपक्ष का हंगामा जारी रहने के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर स्थगित कर दी गई। गुरुवार का घटनाक्रम सत्र के पहले तीन दिनों जैसा ही रहा, जब बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), पहलगाम में आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों से सदन की कार्यवाही बाधित रही। 

Advertisement

हालाँकि, यह मामला अब निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ता दिख रहा है। द हिंदू को पता चला है कि राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति ने लोकसभा में लिए गए निर्णय के अनुरूप, अगले सप्ताह इस विषय पर 16 घंटे की चर्चा के लिए सहमति व्यक्त की है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Parliament Monsoon Session, fourth consecutive day, uproar, Lok Sabha; Proceedings adjourned
OUTLOOK 24 July, 2025
Advertisement