Advertisement
30 March 2017

राज्यसभा : सचिन-रेखा के कार्यवाही में शामिल नहीं होने पर आपत्ति

google

सपा के नरेश अग्रवाल ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत राज्यसभा में 12 सदस्य मनोनीत किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट और फिल्म सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को मनोनीत किया जाता है। लेकिन ऐसे कई सदस्य सदन में नहीं आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह हो सकता है कि उनकी रूचि इसमें नहीं है, और अगर उनकी रूचि नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

अग्रवाल ने व्यवस्था के प्रश्न के तहत यह मुद्दा उठाया। लेकिन उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि यह व्यवस्था का प्रश्न नहीं है और सदस्य उन लोगों को सदन में आने के लिए कह सकते हैं।

Advertisement

इस पर अग्रवाल ने कहा कि अगर आसन का ऐसा सुझाव है तो वह सदस्यों को इस मुद्दे पर पत्र लिखेंगे। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नरेश अग्रवाल, रेखा, सचिन तेंदुलकर, राज्‍यसभा, rajyasabha, rekha, sachin tendulkar, naresh agarwal
OUTLOOK 30 March, 2017
Advertisement