Advertisement
05 August 2025

सीआईएसएफ की तैनाती को लेकर संसद में हंगामा, राज्यसभा-लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

विपक्षी दलों ने मंगलवार को राज्यसभा में हंगामा करते हुए दावा किया कि पिछले सप्ताह सीआईएसएफ कर्मियों ने सदन के अंदर मार्शलों की जगह ले ली थी, जिसे सभापति और सरकार दोनों ने खारिज कर दिया।

कांग्रेस और अन्य विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

शून्यकाल (सुबह के सत्र) के दौरान सूचीबद्ध कागजात और रिपोर्ट पेश किए जाने के तुरंत बाद, उपसभापति हरिवंश ने इस बात पर अफसोस जताया कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें लिखा एक पत्र मीडिया के साथ साझा किया है।

Advertisement

शुक्रवार को लिखे पत्र में खड़गे ने कहा था कि सदन में सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं और वे विपक्षी नेताओं को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने से रोक रहे हैं।

हरिवंश और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने खड़गे के दावे का खंडन करते हुए कहा कि सदन में तैनात कर्मी संसदीय सुरक्षा से संबंधित थे।

रिजिजू ने यह भी कहा कि खड़गे सदन को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष "अराजकता" फैला रहा है।

इसके अलावा लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में भी कामकाज नहीं हो सका।

संसद की कार्यवाही मंगलवार को शुरू हुई, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में तिलकधारी प्रसाद सिंह, राम रति बिंद और शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए निम्नलिखित पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पहले, दिन में एनडीए संसदीय दल की बैठक में सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित कर भारतीय सशस्त्र बलों और ऑपरेशन सिंदूर तथा ऑपरेशन महादेव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रदर्शित "असाधारण नेतृत्व" की प्रशंसा की।

इंडिया गठबंधन के सदस्यों ने बलहर एसआईआर के मुद्दे पर मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। यह मुद्दा चर्चाओं में सबसे आगे रहा है और पिछले कुछ दिनों में संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CISF deployment, parliament, monsoon session, congress, loksabha rajyasabha
OUTLOOK 05 August, 2025
Advertisement