Advertisement
12 February 2021

ममता को झटका, दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में बहस के दौरान की इस्तीफे की घोषणा

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

         श्री त्रिवेदी ने शुक्रवार को राज्यसभा में वर्ष 2021-22 के आम बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि मेरे गृह राज्य पश्चिम बंगाल में हिंसा हो रही है और हम कुछ कह नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें घुटन महसूस हो रही है और वह कुछ बोल नहीं पा रहे हैं इसलिए वह राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

      उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस प्रकार से हिंसा हो रही है उन्हें यहां बैठे-बैठे बहुत अजीब लग रहा है। उन्होंने कहा ,“ मेरी आत्मा की आवाज कह रही है कि यहां बैठे-बैठे अगर आप चुप रहो और कुछ नहीं कहो, उससे अच्छा है आप यहां से त्यागपत्र दो। मैं घोषणा करता हूं कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं। ”

Advertisement

      श्री त्रिवेदी का राज्यसभा के सदस्य के रूप में कार्यकाल 2020 में शुरू हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ममता बनर्जी, टीएमसी, दिनेश त्रिवेदी, राज्यसभा, TMC, Dinesh Trivedi, Dinesh Trivedi Resigns, Rajya Sabha, Mamata
OUTLOOK 12 February, 2021
Advertisement