बीजेपी सांसद रमा देवी पर विवादित टिप्पणी के लिए आजम खान ने लोकसभा में मांगी माफी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रमा देवी पर विवादित टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने लोकसभा में माफी मांग ली है। आजम खान ने सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान रमा देवी को अपनी बहन बताया। इस पर रमा देवी ने कहा कि आपकी आदत जरूरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है। यह आदत जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव से सवाल किया कि आप आजम खान का समर्थन क्यों कर रहे हैं।
आजम खान की माफी के बाद क्या बोलीं रमा देवी
आजम खान की माफी के बाद रमा देवी ने कहा कि उनके व्यवहार से देश को दुख पहुंचा है। रमा देवी ने कहा कि आजम खान की आदत सुधरनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजम खान सदन के बाहर भी ऐसा बयान देते रहते हैं।
माफी के बाद बीजेपी सांसदों ने आजम खान के हाव-भाव पर उठाया सवाल
आजम खान माफी मांगने के बाद तुरंत बैठक गए, लेकिन बीजेपी के सांसद हंगामा करने लगे। बीजेपी के सांसदों ने आजम खान के हाव-भाव पर सवाल उठाए। इस दौरान सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप पीड़िता के हादसे का मामला भी उठाया और कहा कि बीजेपी को उस पर भी ध्यान देना चाहिए।
स्पीकर के निर्देश पर आजम खान ने रमा देवी से दोबारा मांगी माफी
बीजेपी सांसदों ने अखिलेश यादव की टिप्पणी पर आपत्ति जताई। इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने आजम खान को दोबारा रमा देवी से माफी मांगने के लिए कहा। स्पीकर के निर्देश के बाद आजम खान ने एक बार फिर कहा कि रमा देवी उनकी बहन जैसी हैं, अगर उनके बयान से उन्हें तकलीफ हुई है तो वे माफी मांगते हैं। आजम खान ने कहा कि मेरी ऐसी कोई भावना चेयर के प्रति न थी और न हो सकती है। मेरे भाषण और आचरण को सारा सदन जानता है। इसके बावजूद भी चेयर को ऐसा लगता है कि मेरे से कोई गलती हुई है तो मैं उसकी क्षमा चाहता हूं।
‘हमारी कोशिश होनी चाहिए कि आसंदी की गरिमा बनी रहे’
स्पीकर ओम बिरला ने कहा, ‘ये सदन सबका है। ये सबकी सहमति से चलता है। मेरा सभी से आग्रह है कि जब बात करें तो चेयर (आसंदी) की तरफ देखकर बात करें। ऐसा कोई भी शब्द जिससे हमारी छवि खराब हो, उसे नहीं कहना चाहिए। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि आसंदी की गरिमा बनी रहे।’
सपा सांसद अखिलेश यादव और आजम खान ने की थी ओम बिरला से मुलाकात
इससे पहले आज यानी सोमवार सुबह समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव और आजम खान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे थे। ओम बिरला के कार्यालय में बीजेपी सांसद रमा देवी भी मौजूद थीं।
दरअसल, भाजपा समेत कई दलों ने साफ कर दिया था कि अगर आजम खान अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इधर, पुलिस ने आजम खान के खिलाफ 13 मामलों में चार्जशीट दायर की। उन पर लोकसभा चुनाव के दौरान अपमानजनक टिप्पणी का आरोप है। साथ ही विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ भी पुलिस ने दायर की चार्जशीट, उन पर जया प्रदा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप है।
इससे पहले शुक्रवार को लोकसभा में एकराय से खान के बयान की निंदा की गई और कार्रवाई का अधिकार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर छोड़ दिया गया। सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक के बाद बिरला ने फैसला लिया है कि खान को बचाव का एक मौका दिया जाएगा। उनके सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा जाएगा। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो फिर निलंबन तय है। यह निलंबन इस सत्र के बचे हुए दिनों के लिए हो सकता है। हालांकि कुछ नेता और कड़े फैसले के पक्ष में हैं।
25 जुलाई को आजम खान ने रमा देवी को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान
बता दें कि 25 जुलाई को आजम खान ने रमा देवी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। 25 जुलाई को लोकसभा में तीन तलाक पर बहस के दौरान बीजेपी सांसद रमा देवी सदन की अध्यक्षता कर रही थीं, इसी दौरान आजम खान ने विवादास्पद टिप्पणी की थी। आजम खान की इस टिप्पणी के बाद सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ था। बीजेपी समेत कई पार्टियों के सांसदों ने आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।