Advertisement
26 April 2016

राज्यसभा में स्वामी, मैरी कॉम सहित पांच सदस्यों ने ली शपथ

गूगल

सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने पांच सदस्यों  सुखदेव सिंह ढींढसा (शिरोमणि अकाली दल) तथा पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता, डाॅ नरेंद्र जाधव, एम सी मैरी कॉम और सुब्रमण्यम स्वामी (चारो मनोनीत) को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई।

इन पांच सदस्यों में से ढींढसा पंजाब से पुन:निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने पंजाबी में शपथ ली। दासगुप्ता ने बांग्ला में शपथ ली। सरकार ने पिछले सप्ताह स्वामी, पूर्व क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ नवजोत सिंह सिद्धू, मैरीकोम, दासगुप्ता, जाधव और मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी को उच्च सदन के लिए मनोनीत किया था।

जाधव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य रह चुके हैं।  सिद्धू और गोपी ने आज शपथ नहीं ली। जब पांचों सदस्यों को शपथ दिलाई गई तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद थे। सभी सदस्यों ने शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया। सदस्यों के शपथ लेने के बाद मोदी सदन से चले गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राज्यसभा, सुब्रमण्यम स्वामी, एमसी मैरी कॉम, स्वप्न दास गुप्ता
OUTLOOK 26 April, 2016
Advertisement