Advertisement
06 February 2018

बजट को लेकर लोकसभा में टीडीपी का हंगामा, YSR कांग्रेस ने मांगा आंध्र के लिए विशेष दर्जा

ANI

बजट को लेकर टीडीपी का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को टीडीपी सांसदों ने लोकसभा में पैकेज की मांग को लेकर एक बार फिर हंगामा किया। टीडीपी सांसदों की मांग है कि उनको जिस पैकेज की घोषणा की गई थी, वह अभी तक नहीं मिला है। इसे लेकर टीडीपी ने हैदराबाद में बैठक भी की थी।

इस दौरान संसदीय मामलों के मंत्री अंनत कुमार ने कहा कि टीडीपी के द्वारा की जा रही मांग बेहद संवेदनशील है। आंध्रप्रदेश के विकास को लेकर प्रधानमंत्री और भारत सरकार भी बेहद गंभीर है।

इधर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी भी इस जंग में कूद पड़ी है। वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है।

Advertisement

बता दें कि केंद्रीय बजट के ऐलान के बाद टीडीपी और भाजपा के बीच अनबन बरकरार है। हालांकि टीडीपी गठबंधन तोड़ने के मूड में नहीं है लेकिन वह केन्द्र सरकार पर बजट को लेकर दबाव बनाना जारी रखेगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: TDP, ruckus, Lok Sabha, budget, YSR Congress, special status for Andhra
OUTLOOK 06 February, 2018
Advertisement