बजट को लेकर लोकसभा में टीडीपी का हंगामा, YSR कांग्रेस ने मांगा आंध्र के लिए विशेष दर्जा
बजट को लेकर टीडीपी का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को टीडीपी सांसदों ने लोकसभा में पैकेज की मांग को लेकर एक बार फिर हंगामा किया। टीडीपी सांसदों की मांग है कि उनको जिस पैकेज की घोषणा की गई थी, वह अभी तक नहीं मिला है। इसे लेकर टीडीपी ने हैदराबाद में बैठक भी की थी।
TDP MPs protest in Lok Sabha over demand of special status to AP & other issues. Parl Affairs Min Ananth Kumar says, 'Want to tell my friends from TDP that their demands are very sensitive, PM & GoI are very sensitive about development of AP, matters raised will be looked into' pic.twitter.com/idqoLBbPUT
— ANI (@ANI) February 6, 2018
इस दौरान संसदीय मामलों के मंत्री अंनत कुमार ने कहा कि टीडीपी के द्वारा की जा रही मांग बेहद संवेदनशील है। आंध्रप्रदेश के विकास को लेकर प्रधानमंत्री और भारत सरकार भी बेहद गंभीर है।
इधर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी भी इस जंग में कूद पड़ी है। वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है।
Delhi: YSR Congress Party held protest in Parliament over their demands of special status for Andhra Pradesh among others pic.twitter.com/lKNXTvhrLF
— ANI (@ANI) February 6, 2018
बता दें कि केंद्रीय बजट के ऐलान के बाद टीडीपी और भाजपा के बीच अनबन बरकरार है। हालांकि टीडीपी गठबंधन तोड़ने के मूड में नहीं है लेकिन वह केन्द्र सरकार पर बजट को लेकर दबाव बनाना जारी रखेगी।