Advertisement
08 August 2023

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से निलंबित, सदन में कर रहे थे हंगामा, पूरे सत्र के लिए सस्‍पेंड

राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा सदस्य के रूप में अशोभनीय अभद्र व्यवहार के लिए मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ पीयूष गोयल ने प्रस्ताव पेश किया।

बता दें कि सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए उनके निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया, जिसे स्वीकार करते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने डेरेक ओ ब्रायन को निलंबित कर दिया।

Advertisement

गौरतलब है कि राज्यसभा में आज सभापति जगदीप धनखड़ और टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिसके बाद डेरेक चेयर की तरफ इशारा कर चिल्लाने लगे। इसके बाद सभापति ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।

विदित हो कि कल राज्यसभा में चर्चा और मतदान के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 विधेयक पारित कर दिया गया। विगत दिन भी सदन में कई बार हंगामे की स्थिति पैदा हुई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: TMC member, Derek O'Brien, suspended, rest of session, Parliament Session.
OUTLOOK 08 August, 2023
Advertisement