Advertisement
28 November 2021

शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, शामिल हुए 31 राजनीतिक दल, आप ने किया वॉकआउट, हुई इन मुद्दों पर चर्चा

ट्विटर

संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में 31 दलों के नेता शामिल हुए हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी इसमें शामिल नहीं हो पाए। आम आदमी पार्टी ने इस बैठक से वॉकआउट कर दिया।

सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आज सर्वदलीय बैठक में 31 राजनीतिक दलों समेत 40 नेताओं ने भाग लिया। बैठक में विस्तार से चर्चा हुई है। नियमों के साथ सरकार सदन में चर्चा के लिए तैयार है।

सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में कम से कम 15-20 विषयों पर चर्चा हुई। सभी पार्टियों ने केंद्र सरकार से एमएसपी और इलेक्ट्रिक बिल पर तुरंत कार्यवाही करने की मांग की। एमएसपी पर कानून भी बनना चाहिए।

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने सर्वदलीय बैठक से वॉकआउट कर दिया है। इसके बारे में पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि सरकार किसी को बोलने नहीं देती और अपनी बात रखने नहीं देती। संसद के इसी सत्र में मैंने एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की। किसान कह रहे हैं कि विद्युत संशोधन नहीं आना चाहिए, लेकिन सरकार की ओर से इसे लिस्ट किया गया है।

बता दें कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी 29 नवंबर को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शमिल होंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संसद सत्र, शीतकालीन सत्र, सर्वदलीय बैठक, प्रह्लाद जोशी, एमएसपी गारंटी, मल्लिकार्जुन खड़गे, संजय सिंह, आम आदमी पार्टी, Parliament Session, Winter Session, All Party Meeting, Prahlad Joshi, MSP Guarantee, Mallikarjun Kharge, Sanjay Singh, Aam Aadmi Party
OUTLOOK 28 November, 2021
Advertisement