Advertisement
07 November 2024

पवार ‘फर्जी विमर्श गढ़ने की फैक्ट्री के मालिक’: फडणवीस

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार को ‘फर्जी विमर्श गढ़ने की फैक्ट्री का मालिक’ करार दिया।

फडणवीस ने पवार के इस दावे का खंडन करने की कोशिश की कि राज्य की औद्योगिक परियोजनाएं गुजरात ले जाई जा रही हैं।

पवार ने बारामती में चुनावी रैली में दावा किया था कि दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा चाहते थे कि एफएएल और एयरबस परियोजना महाराष्ट्र में आए और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान नागपुर एमआईडीसी में इसके लिए 500 एकड़ की जमीन भी निर्धारित की गई थी।

पवार ने दावा किया था कि जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने टाटा से गुजरात में यह कारखाना स्थापित करने के लिए कहा।
Advertisement

फडणवीस ने जिले के चिंचवाड़ में चुनावी रैली में कहा, ‘‘हाल ही में फर्जी विमर्श गढ़ने की फैक्ट्री शुरू हुई है और मुझे यह देखकर हैरानी हो रही है कि महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार इस फैक्ट्री के मालिक की तरह व्यवहार कर रहे हैं। पवार साहब, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में व्यवसाय नहीं हो रहा है। राज्य में औद्योगिकीकरण नहीं हो रहा है, लेकिन हकीकत में पुणे जिला हमारा औद्योगिक जिला है, यह हमारा विनिर्माण और आईटी केंद्र है और हम अब इसे प्रौद्योगिकी केंद्र में बदल रहे हैं।’’

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Devendra Fadnavis, Maharashtra politics, Maharashtra assembly election, BJP, Sharad Pawar
OUTLOOK 07 November, 2024
Advertisement