Advertisement
22 February 2024

‘पीडीए’ भाजपा नीत राजग को हराएगा : अखिलेश यादव

कांग्रेस के साथ सीट के बंटवारे को अंतिम रूप देने के बाद, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्याक) भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को हराएगा।

यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा,”सौहार्दपूर्ण गठबंधन की सबको बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का संविधान बचाने के लिए, ⁠लोहिया के संख्यानुपातिक हिस्सेदारी के सिद्धांत को अमल में लाने के लिए, ⁠समाजवादी मूल्यों को सक्रिय करके बराबरी लाने के लिए, ⁠90 प्रतिशत पीडीए को उनका हक़ दिलवाने के लिए और ⁠देश की तरक़्क़ी के लिए… एक हो जाएं। ”

आज बुधवार को उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस और सपा में गठबंधन का एलान किया गया है । इसके तहत कांग्रेस 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि राज्य की बाकी 63 सीट पर सपा और गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PDA alliance, akhilesh yadav, BJP, congress, loksabha election 2024
OUTLOOK 22 February, 2024
Advertisement