Advertisement
03 January 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के दो नए 'कैंपस' और वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी

Representative image

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दो नए परिसरों (कैंपस) और हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रखी। 600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का उद्देश्य शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा देना और सुविधाओं का आधुनिकीकरण करना है।

शिलान्यास समारोह अशोक विहार में आयोजित किया गया, जहां प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी शुरुआत की।

डीयू के विस्तार प्रयासों के तहत सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर और द्वारका सेक्टर 22 में पश्चिमी परिसर बनाया जा रहा है। वर्तमान में डीयू के उत्तर और दक्षिण परिसर हैं। 15.25 एकड़ में फैले पूर्वी परिसर को 373 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किया जा रहा है।

पूर्वी परिसर में एलएलबी, एलएलएम और एकीकृत पांच वर्षीय एलएलबी कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य बहु-विषयक पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे। परिसर में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इसी तरह, 107 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा पश्चिमी परिसर पहले चरण में एक नया शैक्षणिक ब्लॉक होगा। 19,434.28 वर्ग मीटर में फैले इस परिसर में 42 कक्षाएं, एक डिजिटल लाइब्रेरी, सम्मेलन कक्ष, सेमिनार हॉल समेत अन्य सुविधाएं होंगी।

Advertisement

डीयू के इन परिसरों के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी, जो पश्चिमी परिसर से काफी नजदीक है। 18,816.56 वर्ग मीटर में फैले इस कॉलेज को 140 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Veer Savarkar, DU savarkar university, narendra modi, BJP, Congress
OUTLOOK 03 January, 2025
Advertisement