Advertisement
27 March 2025

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को नागपुर का दौरा करेंगे, आरएसएस संस्थापक हेडगेवार के स्मारक जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को अपने नागपुर दौरे पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ.केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक जाएंगे और माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के विस्तार भवन की आधारशिला रखेंगे।

हेडगेवार और आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक एम. एस. गोलवलकर के स्मारक नागपुर के रेशिमबाग क्षेत्र में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में स्थित हैं।
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
 
बावनकुले ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी पूर्वाह्न 9.30 बजे यहां पहुंचेंगे। वह माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के विस्तार भवन की आधारशिला रखेंगे। वह आरएसएस के डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर, रेशिमबाग और दीक्षाभूमि के साथ-साथ ‘सोलर एक्सप्लोसिव प्लांट’ का भी दौरा करेंगे।’’

माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे।

बावनकुले ने बताया कि शहर के 47 चौराहों पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए भाजपा बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रही है।

Advertisement

आरएसएस के इतिहास के एक जानकार ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री रहते हुए कोई नेता डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर आएंगे।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Narendra Modi, Nagpur, RSS, PM modi RSS headquarter, BJP
OUTLOOK 27 March, 2025
Advertisement