पीएम मोदी का मुंबई दौरा, 29000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मुंबई यात्रा के दौरान गोरेगांव स्थित नेस्को प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित एक समारोह में 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की ठाणे-बोरीवली और बीएमसी की गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. दोनों परियोजनाओं के तहत दो सुरंगों का निर्माण किया जाना है.
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, "वह मध्य रेलवे के कल्याण यार्ड रीमॉडलिंग और नवी मुंबई के तुर्भे में गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे. वह लोकमान्य तिलक टर्मिनस में नए प्लेटफॉर्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफॉर्म 10 और 11 के विस्तार को राष्ट्र को समर्पित करेंगे." एमएमआरडीए के एक प्रवक्ता ने कहा कि ठाणे-बोरीवली सुरंग परियोजना 16,600 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के नीचे से गुजरने वाली दो ट्यूब सुरंग बोरीवली में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ठाणे में घोड़बंदर रोड के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेंगी. प्रधानमंत्री मुंबई की अपनी यात्रा के दौरान 'मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना' की भी शुरुआत करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि वह आईएनएस टावर्स का उद्घाटन करने के लिए यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) सचिवालय जाएंगे.