Advertisement
21 July 2023

मणिपुर: कांग्रेस ने पीएम से की संसद में बयान देने की मांग, कहा- 'आप नाराज़ होते तो पहले सीएम को बर्खास्त करते'

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को संसद के बाहर दिए गए बयान से असंतुष्ट दिखे। खड़गे ने शुक्रवार को पीएम मोदी से संसद में मणिपुर पर बयान देने की मांग की। पार्टी प्रमुख ने कहा कि अगर वह नाराज होते तो कांग्रेस शासित राज्यों के साथ "झूठी तुलना" करने के बजाय मणिपुर के सीएम को बर्खास्त कर सकते थे।

कांग्रेस ने मांग की है कि मणिपुर पर चर्चा के बाद पीएम मोदी को दोनों जगह (राज्यसभा और लोकसभा) बयान देना चाहिए। बता दें कि, विशेष तौर पर बुधवार को मणिपुर से एक शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से ही विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर फैली इस वीडियो में दो महिलाओं को आदमियों की भीड़ द्वारा निर्वस्त्र घुमाते देखा गया।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ट्विटर पर कहा, "नरेंद्र मोदी जी, आपने कल संसद के अंदर बयान नहीं दिया। अगर आप गुस्सा होते तो आप कांग्रेस शासित राज्यों के साथ झूठी तुलना करने के बजाय पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करते। INDIA को उम्मीद है कि आप आज संसद में बयान देंगे और केवल एक घटना नहीं बल्कि पूरे 80 दिनों की हिंसा पर, जिसे लेकर राज्य और केंद्र में आपकी सरकार बिल्कुल असहाय और निरुत्साहित दिख रही है।"

पीएम मोदी ने गुरुवार को वायरल वीडियो पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए संसद के बाहर मीडिया से वार्ता के दौरान कहा था, "इस घटना ने 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार किया है।" उन्होंने कहा था कि कानून पूरी शक्ति और सख्ती से अपना काम करेगा और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।

बता दें कि संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को कोई कामकाज नहीं हो सका। ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्ष मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री से बयान की मांग पर अड़ा रहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, elaborate statement, Manipur, Parliament, Mallikarjun Kharge
OUTLOOK 21 July, 2023
Advertisement