Advertisement
03 June 2021

देश मे वैक्सीन की किल्लत, प्रियंका ने कहा- ये है चौपट राजा की अंधेर नीति

file photo

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देशभर में वैक्सीन की कमी से टीकाकरण में आ रही दिक्कत को लेकर सरकार पर हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि वह लगातार असलियत परदा डालने की कोशिश कर रही हैं जबकि असली स्थिति ‘चौपट राजा की अंधेर नीति’ जैसी है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने मई महीने में देश की वैक्सीन क्षमता का विवरण देते हुए कहा.. “ मई--वैक्सीन उत्पादन क्षमता--8.5 करोड़
वैक्सीन उत्पादन--7.94 करोड़
वैक्सीन लगी---6.1 करोड़। ”

पढ़ें -  ऑक्सीजन की कमी के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार, महामारी के दौरान भी 700 फीसदी तक बढ़ाया निर्यात: प्रियंका गांधी

Advertisement

 

उन्होंने जून के लिए सरकारी दावे का विवरण देते हुए सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, “ जून-- सरकारी दावा 12 करोड़ वैक्सीन आयेगी। कहां से। क्या दोनों वैक्सीन कंपनियों की उत्पादकता में 40 प्रतिशत का इजाफा हो गया। वैक्सीन बजट के 35000 करोड़ कहां खर्च किए। अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस महासचिव प्रियंका, देश में वैक्सीन की कमी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, टीकाकरण, चौपट राजा की अंधेर नीति, Priyanka Gandhi Vadra, Congress General Secretary Priyanka, lack of vaccine in the country, Prime Minister Narendra Modi, vac
OUTLOOK 03 June, 2021
Advertisement